मेवाड़ की खबरें


अवैध खनन, परिवहन और निर्गमन मामलों में 128 करोड़ बकाया

अब सभी पत्रावलियां ई-फाइलिंग सिस्टम से ही संचालित होगी

उदयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग की सभी पत्रावलियां अब ई-फाइलिंग सिस्टम से ही संचालित होगी। यह बात निदेशक खान एवं भूविज्ञान भगवती प्रसाद कलाल ने आयोजित कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय राजस्व में होने वाली छीजत को रोकते हुए राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निदेशक ने विभागीय अधिकारियों से वर्चुअली संवाद कायम करते हुए ई-फाइलिंग व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी कार्यालय की पत्रावलियां ऑफ लाईन संचालित नहीं होनी चाहिए। ई-फाईल मोड पर भी पत्रावलियों के निस्तारण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। विभाग द्वारा ई फाइलिंग सिस्टम पर अधिकारियों व कार्मिकों को ऑनलाईन ट्रेनिंग दी गई है और उसके बाद भी किसी तरह की जानकारी आवश्यक समझी जायें तो मुख्यालय स्तर पर संपर्क कर समाधान किया जा सकता है।
कलाल ने कहा कि विभाग की पुरानी बकाया राशि की 50 प्रतिशत और चालू बकाया की शतप्रतिशत वसूली की जानी हैं वहीं न्यायालय में वसूली से संबंधित विचाराधीन प्रकरणों में प्रभावी तरीके से विभाग का पक्ष रखते हुए निस्तारण के प्रयास किये जायें। उन्होंने एक करोड़ से अधिक के अवैध खनन, परिवहन और निर्गमन के 29 प्रकरणों में बकाया 128 करोड़ की राशि की वसूली की एसएमई स्तर पर मोनेटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजकीय राजस्व की वसूली में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने ई फाइलिंग के कार्य में विभागीय कार्यालयों में अच्छा कार्य कर रहे दस कार्यालयों मुख्यालय उदयपुर, एमई जयपुर, आमेट, भीलवाड़ा, एमई रिट जोधपुर, एसएमइ जयपुर, अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर, एमई अजमेर, बीकानेर और एसएमई अजमेर कार्यालय की सराहना की वहीं कम प्रगति वाले कार्यालयों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों पर नजर रखने साथ ही सख्ती से कार्यवाही करने कहा। खान निदेशक के तकनीकी सहायक देवेन्द्र गौड़ ने पीपीटी के माध्यम से सभी कार्यालयों की बकाया व वसूली की प्रगति से अवगत कराया। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा, पीआर आमेटा, एमपी मीणा, वाईएन सहवाल, वित्तीय सलाहकार गिरिश कछारा, एसएमई कमलेश्वर बारेगामा, सतीश आर्य, श्री के एनके बैरवा, एनएस शक्तावत, अनिल को काबरा, भीम सिंह, अनिल खमेसरा, जय गुरुबख्सानी, केसी गोयल, श्याम कापड़ी, मनोज शर्मा, जिनेश हुमड़, अनुज गोयल, चदन कुमार, पुष्पेन्द्र मीणा, पुष्पेन्द्र सिंह, चंदन कुमार, एसीपी जयेश आदि ने अपने अपने क्षेत्र की विस्तार से जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस में विभाग के अतिरिक्त निदेशक, एसएमई, एमई स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

By : Meena Bapna



जेईई सेशन 2 में चमके आकाश के होनहार छात्र

27/04/2024 - उदयपुर। हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम प्रारूपों के माध्यम से व्यापक आईआईटी-जेईई कोचिंग, परीक्षण तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने उदयपुर से 20 स्टूडेंट्स ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन के दूसरे सत्र में 95 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में दीपांशु तिवारी ने 99.84 परसेंटाइल व एआईआर 2614 हासिल की। इसी क्रम में सम्यग कोठारी ने 99.68, वेदांत शर्मा ने 99.50, प्रयाग कछिया 99.26, अमृता सोनी 99.08 और प्रशांत सुथार ने 99.03 परसेंटाइल हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स व शिक्षकों को दिया। स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है।
आकाश एजुकेशनल के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि छात्र अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।
जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है, जेईई मेन भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौ‌द्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में प्रदर्शित होने के लिए आवश्यक है।

By : Meena Bapna



वाइब्रेंट अग्रवाल व पेसिफिक का निशुल्क चिकित्सा शिविर 28 को

विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच, परामर्श के साथ ऑपरेशन की भी सुविधा

23/04/2024 - उदयपुर। वाइब्रेंट अग्रवाल व पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के साझे में 28 अप्रैल को आरएमवी स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से सूरजपोल स्थित आरएमवी में आमजन के लिए लगाए जाने वाले शिविर में जांच के साथ चयनित रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन भी होगा। शिविर में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. हनुवंत सिंह राठौड़, डॉ. नीलेश पतीरा, डॉ. शिव कौशिक, डॉ. मनीषा वाजपेयी आदि का परामर्श मिलेगा। साथ ही ईसीजी, शुगर, बीपी की जांच, नाक, कान, गला के ऑपरेशन व मोतियाबिंद के लैंस भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
आमजन को निशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले इसके लिए सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रुप के अनुपम व नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि अभियान में अब तक गुलाबबाग, दूधतलाई, फतहसागर की पाल, सहेलियों की बाड़ी, फतहपुरा, नवरत्न कॉम्प्लेक्स, घंटाघर आदि में ग्रुप के सदस्य पहुंचे और आमजन को चिकित्सा शिविर के बारे में बताया। अभियान में शहर के हर क्षेत्र में टीम पहुंचेगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर नीरज मित्तल, अनूप गोयल, शोभा गोयल, मोनिका गोयल, दीपक मोर, डॉ. कपिल अग्रवाल, प्रिया मितल, नेहा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

By : Meena Bapna



बूथ पर वोटिंग के समय कतार की स्थिति घर बैठे पता चल सकेगी

उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के 300 बूथ का वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लांच

19/04/2024 - उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 में आमजन की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग और राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान कतार की स्थिति भी घर बैठे पता चल सकेगी और वे अपनी सुविधानुसार बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे ताकि उन्हें वहां ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़े। आईटी विभाग के सहयोग उदयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार विशेष वेब रेस्पोरेंस एप वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने प्रमुख सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की उपस्थिति में लांच किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने बताया कि यह एप मतदाताओं के लिए बहुत अधिक सहायक सिद्ध होगा। इसकी मदद से मतदाता अपने बूथ पर कतार की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। पोसवाल ने सभी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से उक्त एप की जानकारी अधिक से अधिक लोग तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की। इस दौरान एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक डॉ मजहर हुसैन, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डीओआईटी संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल, सह प्रभारी एपीआरओ विनय सोमपुरा सहित सभी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स उपस्थित रहे।
एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक डॉ मजहर हुसैन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत लांच वेब एप्लीकेशन वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का लिंक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ई-नगर डॉट कॉम स्लेश वीक्यूएमएस https://www.e-nagar.com/vqms रहेगा। लिंक पर क्लिक करने पर एक वेब पेज खुलेगा। मतदाता को वेब पेज पर “बूथ में कतार की स्थिति जांचें“ पर क्लिक करना होगा। मतदाता द्वारा संबंधित विधानसभा का चयन करने उपरांत मतदान केन्द्र का इन्द्राज कर कतार में खड़े मतदाताओं की संख्या की जानकारी मिल जाएगी। बी.एल.ओ. द्वारा संबंधित मतदान केन्द्र पर भीड़ की स्थिति एक निश्चित अन्तराल में वेब एप्लीकेषन पर अपडेट की जाएगी जिसे आमजन अपने मोबाइल पर आसानी से देख पाएंगे। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में उदयपुर शहर एवं उदयपुर ग्रामीण विधानसभाओं के शहरी क्षेत्रों के करीब 300 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को यह सुविधा प्राप्त होगी। इसके उपयोग करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By : Sameer Banerjee



उदयपुर में पंजाब केसरी का शुभारंभ: शहर को मिला नया समाचार पत्र

इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स देहलीगेट कार्यालय से होगा संचालन

18/04/2024 - उदयपुर। उदयपुर संभाग के मीडिया परिदृश्य में राष्ट्रीय समाचार पत्र पंजाब केसरी ने उदयपुर संस्करण का चैत्र नवरात्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी के शुभ अवसर पर विधिवत शुभारंभ किया।
पंजाब केसरी समूह के वरिष्ठ सदस्यों अकु श्रीवास्तव, विक्रमजीत शर्मा, रघु आदित्य और सुभाष शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रिंटिंग प्रेस का स्विच ऑन कर प्रकाशन का शुभारंभ किया। पंडित शंभू शंकर आमेटा ने पूर्ण विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई।
शुभारंभ समारोह में कई वरिष्ठ जर्नलिस्ट राकेश शर्मा राजदीप, राजेश वर्मा, कौशल मूंदड़ा, गोपाल लोहार, महिपाल शर्मा, ओमपाल सीलन, दिग्विजय जैन, अर्जुन सिंह, सीटीपी इंजीनियर सौरित शर्मा, अनिल बोगा, मोनोग्राफ इंजीनियर सीडी लोहार, एनके शर्मा, मदन लाल, सुरेन्द्र पाल सिंह, सुरेश कुमार, आईटी इंजीनियर सम्मी मल्हौत्रा, रोहित कुमार, राकेश कुमार, लक्का सिंह चौहान, पीयूष यादव, छगन गमेती, नारायण बंजारा और शंभू गमेती भी उपस्थित थे।
पंजाब केसरी का उदयपुर संस्करण 76, इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स, थर्ड फ्लोर, दिल्ली गेट-शास्त्री सर्कल मार्ग पर स्थित एक सुविधाजनक कार्यालय से संचालित होगा। प्रिंटिंग प्रेस प्लांट सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में जगत विजय प्रिंटर्स के नाम से स्थापित किया गया है। रामनवमी के अवसर पर पंजाब केसरी उदयपुर संस्करण के पहले अंक की प्रतियां शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में प्रेषित की गईं।
यह नया संस्करण उदयपुर के मीडिया परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शहरवासियों और उनके शहर की खबरों के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देगा।

By : Meena Bapna



अर्बन स्क्वायर मॉल में 20 तक चलेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह

17/04/2024 - उदयपुर। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अर्बन स्क्वायर मॉल में अग्निशमन विभाग के सहयोग से कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से कर्मचारियों और रिटेलर्स के लिए फायर ड्रिल और ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही एक लाइव मॉक ड्रिल भी किया गया, जिसमें अग्निशामक यंत्र को संभालने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की आग और आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नवदीप भल्ला, सहायक अग्निशमन अधिकारी उदयपुर अग्निशमन विभाग द्वारा किया गया।
भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने कहा कि गर्मी के दिनों में मौसम के शुष्क रहने तथा वातावरण का तापमान अधिक होने के कारण आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही से जान माल के नुकसान का कारण बन जाता है। इसको लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा हम अपने कर्मचारियों और रिटेलर्स के साथ आम लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहें है। इसके तहत आग लगने पर बचाव के उपायों का दमकल कर्मियों ने डेमो दिखाए।

By : Sameer Banerjee



हाई डेटेिड पीड़ित को जटिल सर्जरी से मिला नया जीवन

15/04/2024 - उदयपुर। हाई डेटिड रोग जिसमें शरीर के किसी अंग में सिस्ट बनने लग जाती है, जिसमें परजीती के लार्वा होते हैं। इसी रोग से पीड़ित एक व्यक्ति जो तेज बुखार, पेट में दर्द की शिकायत के साथ पारस हेल्थ, उदयपुर पहुंचा। जांच के बाद पता बता कि उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में कीड़ों के काराग संक्रमाण फैल चुका है। इसके बाद इस गंभीर स्थिति से बहुत ही सावधानी पूर्वक निपटते हुए पारस हेल्थ, उदयपुर केवास्थ्य विशेषज्ञों ने जटिल सर्जरी के माध्यम से मरीज को बचाया
डॉ. अभिषेक व्यास, कसल्टेंट, लेप्रोस्कोपिक जनरल एंड बेरिपाटिक सर्जरी, पारस हेल्प, उदयपुर ने बताया कि मेरील अत्यंत गंभीर स्थिति में डॉ अभय जैन के पास आया था। उनका सिटी स्केन किया गया जिस के बाद यह पता चला कि उसमें एक फटी हुई सिस्ट है और रक्त से मारीर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैल रहा है। यह एक खत लाक स्थिति थी। सिस्ट फटने के कारण गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया हो सकती थी. जिसने मरीज की मृत्यु का खतरा था। मरीज की हालत गंभीर थी। हमने मरीज की तत्काल सर्जरी की क्योंकि जीते पेट के हिस्से में बड़े पैमाने पर फेल गए थे, जिसका संक्रमण पूरे बारीर के हिस्से तक फैल चुका था। मरीज के शरीर के सभी संक्रमणों को दूर कर। में सर्जरी में लगभग 4-5 घंटे लगे। 4 घंटे की सर्जरी के बाद मरीज को स्थिर स्थिति में लाया गया।
निदान प्रक्रिया के बाद डॉ. अभिषेक व्यास ने कीड़ों के कारण होने वाले संक्रमण के चारे में विवरण की जांच की कु (पेट में कीड़ा होना कृमि रोग कहलाता है।। का नाम इचिनी कोकस ग्रेनुलोसस था। पह की हे भेड़ और कुत्ते कैनल से मनुष्य में फैलता है। जी लोग खेतों में काम करते हैं यह उनमें आसानी से फैल सकता है। यह वे कीड़े हैं जो मतौर पर सलाद खाने से भी रारीर में प्रवेश कर सकते है. मुख्य रूप से यह मत के माध्यम से निकलते हैं लेकिन कभी-कभी वे लिवर में चले जाते हैं जो सबरी आग है और फेफड़े, मंसिर, मांसपेशियों जैसे अन्य अंगों में भीलेश कर जाते है। जिससे गंभीर खतरा उत्पत्र हो सकता है।
इलाज के बाद मरीज ने पारस हेल्थ उदयपुर, डॉ अभिषेक व्यास और डॉ अभय जैन का धन्यवाद देते हुए कहा किमेने सही समय पर पारस हेल्प, उदयपुर आकर डॉक्टर से परामर्श लिया जिसके कारण मुझे सही समय पर उचित चिकित्सा एवं इलाज मिला और में बच पाया।

By : Meena Bapna



विज्ञान के नवाचार बढाने हेतु प्लाज्मा प्रदर्शनी 15 से 19 तक

13/04/2024 - उदयपुर। उच्च तकनीक उद्योग जैसे उच्च तापमान वाले फिल्म, सेमीकंडक्टर्स, कम्प्यूटर चिप्स उत्पादन, स्वास्थ्य सेवाओं में स्टेरिलाइजेशन, जीव विज्ञान क्लिनीकल चिकित्सा के क्षैत्र में नवीन सम्भावना एवम् उपयोगिता हेतु प्लाज्मा पद्धति की अहम भूमिका हैं। कहा जाता है कि प्रगति का आधार विज्ञान आधारित शोध हैं और युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने एवं विज्ञान आधारित तकनीकों से अवगत कराने हेतु गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर एवं इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय प्लाज्मा प्रदर्शनी का आयोजन 15 अप्रेल से 19 अप्रेल तक गिट्स प्रांगण में किया जा रहा हैं।
संस्थान निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड़ ने प्लाज्मा रिसर्च के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि किसी भी देश का विकास वहां के तकनीकी विकास के साथ जुडा हुआ हैं। विज्ञान के पथ पर कोई भी देश तभी आगे बढ़ सकता है। जब वहां के युवाओं में रिसर्च आधारित वातावरण बने और उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध तथा अनुसंधान के पर्याप्त साधन उपलब्ध हो। उभरते परिदृश्य और प्रतिस्पर्धा के माहौल में विज्ञान के विकास को सबसे शक्तिशाली माध्यम के रूप में मान्यता मिल रही हैं। इसी के तहत 05 दिन तक चलने वाले इस प्लाज्मा प्रदर्शनी में प्लाज्मा के विभिन्न आयामों और उसके उपयोगों के बारे में राजस्थान के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों को अवगत कराया जायेगा जिसके तहत 25 प्लाज्मा प्रौद्योगिकी के नवीनतम मोहक प्रदर्शन होंगे। प्लाज्मा उच्च तकनीक उद्योग जैसे उच्च तापमान वाले फिल्म, सेमीकंडक्टर्स, कम्प्यूटर चिप्स आदि उत्पादन करके टेक सेक्टर में नवाचार को बढावा देता हैं। प्लाज्मा स्वास्थ्य सेवाओं में स्टेरिलाइजेशन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। प्लाज्मा चिकित्सा जगत में विज्ञान तथा जीव विज्ञान क्लिनीकल चिकित्सा के साथ जोडता हैं, जो छात्रों को विभिन्न विषयों में सक्रिय होने की सम्भावना प्रदान करता हैं। प्रदर्शनी के अतिरिक्त विज्ञान शिक्षकों के लिए 04 घण्टे का प्लाज्मा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैं, जो शिक्षकों को अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में प्लाज्मा के अवसरों को सही ढंग से एकीकृत करने की क्षमता प्रदान करेगा। प्लाज्मा अनुप्रयोगों को सही ढंग से समझाने की क्षमता प्रदान करेगा। प्लाज्मा को और अच्छे ढंग से समझाने के लिए भारत सरकार के इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च के 7 वैज्ञानिक आउटरिच डिविजन के हेड डॉ. ए.वी. रविकुमार, सांइटिफिक ऑफिसर, चेतन झरीवाला, हर्षिता मच्छर, रमेश बाबु गट्टु, नरेन्द्र सिंह चौहान, आनन्द कुमार, राहुल विश्वकर्मा प्रदर्शनी में शिरकत कर रहे हैं।

By : Meena Bapna



बुजुर्ग बोझ नहीं हमारी संपत्ति है : रामनाथ कोविन्द

तारा संस्थान के 12 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह आयोजित

08/04/2024 - उदयपुर। बुजुर्ग बोझ नहीं, वे एसेट हैं। वे अनुभव का खजाना हैं। वे हमारी सम्पत्ति है। यही नहीं बुजुर्गों का होना एक आश्वासन है। एक परिवार में बुजुर्गं की बहुत उपयोगिता होती है। हर काल और समय में उनकी उपयोगिता सार्थक होती है। उक्त उद्गार तारा संस्थान उदयपुर के 12 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मां द्रोपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम में आयोजित समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने व्यक्त किये। इससे पूर्व तारा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना गोयल एवं संस्थापक सचिव दीपेश मित्तल ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया।
पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि हर परिवार की अपनी अलग कहानियां होती है। कोई कहानी छोटी होती है, कोई बड़ी होती है। उन्हें सुनने और सुनाने में ही हमारा जीवन गुजर जाता है। इसलिए हमें यह सोचना चाहिये कि हमने आज तक केवल लिया ही लिया है। हनमे समाज को दिया क्या है। जिस दिन आप में देने का भाव आ जाएगा, यकीन मानिये जितना आनन्द लेने में आ रहा था, उससे दुगुना आनन्द देने में आएगा। उन्होंने मेवाड़ की पवित्र पावन धरती की महानता को दर्शाते हुए कहा कि इस धरती पर महाराणा प्रताप, भामाशाह और मीरांबाई जैसी महान विभूतियां हुई हैं। उन्हें देश ही नहीं दुनिया मेें महानता प्रदान की जाती है। उदयपुर के लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। इस धरा की कहानियां प्रेरणादायी हैं।
तारा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना गोयल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि ऐसा पुनीत कार्य करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली। समारोह में नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सचिव दीपेश मित्तल ने किया।

By : Sameer Banerjee



बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय के छेद का सफल उपचार

06/04/2024 - उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंदकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने एक मरीज का बिना चीरफाड़ के ह्रदय का छेद बंद किया है। मरीज का इलाज चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क किया गया। डॉ. महेश जैन और उनकी टीम ने ह्रदय में जन्मजात छेद (पेटेंट डुक्टस आर्टेरिओसुस) को बंद करने के लिये पीडीए डिवाइस क्लोजर सर्जरी की। श्री अग्रवाल ने बताया कि सामान्यत: जन्म के कुछ महीने के बाद ह्रदय की दोनों मुख्य धमनियोंं के बीच मार्ग स्वत: बंद हो जाता है लेकिन किसी-किसी केस में ऐसा नहीं होता और वह मार्ग खुला रह जाता है। इसे सामान्य भाषा में दिल में छेद होना तथा मेडिकल भाषा में पीडीए कहा जाता है।
डॉ. महेश जेन ने बताया कि इस विकार से ग्रस्त लोगों को तेज चलने, सीढ़ी चढऩे के दौरान सांस फूलने, चक्कर आने, कमजारी महसूस होने की समस्या होती है तथा इनका शारीरिक विकास सामान्य लोगों की अपेक्षा कम होता है। पीडीए में डिवाइस क्लोजर तकनीक से दिल के छेद को बंद किया जाता है। पीडीए डिवाइस क्लोजर एक छतरीनुमा डिवाइस होता है जिसमें दो छतरियां तथा बीच में एक नलिकानुमा हिस्सा होता है। इसे एक नली के रूप में ह्रदय के छेद तक पहुंचाया जाता है। सर्जरी और बाकी प्रक्रिया कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश जैन, कॉर्डिक एनेथेस्टिक डॉ. विपिन सिसोदिया, सीटीवीएस सर्जन डॉ. विवेक रावत, नोनिवेसिव कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश स्वर्णकार ने की।

By : Meena Bapna



कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा ज्वाइन की

04/04/2024 - उदयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया और भाजपा ज्वाइन की। बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस से गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि-"कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।

By : Sameer Banerjee



गीतांजली फेस्ट में गौर गोपाल दास एवं अरमान मलिक ने लगाये चार चाँद

23/03/2024 - उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में फेस्ट- 2024 का आयोजन खूब धूम धाम से किया गया। इस कल्चरल फेस्ट के दौरान यूनिवर्सिटी के मेडिकल और पेरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी ,नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिखा। इस दौरान गीतांजली यूनिवर्सिटी में निरंतर रूप से विभिन्न रंगारंग व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया।
गीतांजली यूनिवर्सिटी के प्रांगण में गौर गोपाल दास जी व बॉलीवुड गायक अरमान मलिक का भव्य स्वागत व सम्मान गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, रजिस्ट्रार मयूर रावल द्वारा किया गया। फेस्ट के मुख्य आकर्षण के रूप में युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में रील लाईफ से हटकर रियल लाईफ में जीवन जीने हेतु प्रेरित करने वाले गौर गोपाल दास जी का कार्यक्रम शुरू होते ही विद्यार्थियों में उत्साह छा गया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाये के बारे में विस्तृत चर्चा की और साथ ही समझाया कि आपके पास क्या है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपके साथ कौन हैं। अरमान मलिक द्वारा कॉन्सर्ट नाईट का आयोजन किया गया। पश्चात् गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल द्वारा अरमान मलिक स्वागत किया गया व उपस्तिथ अतिथियों व विधार्थियों को भी संबोधित किया।
जैसे ही अरमान मलिक स्टेज पर आये पूरा प्रांगण अरमान के नाम से गूँज उठा। अरमान मलिक ने ऊर्जावान प्रदर्शन के साथ अपना जादू बिखेरा। बॉलीवुड में अहम मुकाम हासिल कर चुके अरमान ने उनके लोकप्रिय गाने बोल दो ना ज़रा...., वजह तुम हो...., दिल में छुपा लूँगा..., जब तक....., यू... आदि गाने गाकर सबका भरपूर मनोरंजन किया और सब गानों पर झूमते हुए नज़र आये। अरमान की आवाज़ की कशिश ने सबको मदहोश कर दिया। विद्यार्थियों का उत्साह उनके डांस में साफ़ देखने को मिला।

By : Meena Bapna



हॉस्पिटैलिटी और शॉपिंग सेंटर के रूप में उभरा अर्बन स्क्वायर मॉल

21/03/2024 - उदयपुर। प्रमुख रियल्टी डेवलपर भूमिका ग्रुप का हॉस्पिटैलिटी, लाइफस्टाइल और रिटेल ब्रांड मॉल के ब्रांड पोर्टफोलियो में हाल ही में विश्व प्रसिद्ध हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स शामिल किया गया है। इसके अलावा, अर्बन स्क्वायर आईनॉक्स-पीवीआर के साथ एंटरटेनमेंट के स्तर को बढ़ा रहा है, जो जल्द ही अपना मल्टीप्लेक्स खोलेगा। फर्नीचर ब्रांडों की बढ़ती मांग के जवाब में, मॉल अपने लाइन-अप में एक प्रसिद्ध स्टोर द वुडन स्ट्रीट का स्वागत करने के लिए तैयार है।
भारत और विदेश के कई प्रतिष्ठित ब्रांड जैसे शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून, लाइफस्टाइल, क्रॉसवर्ड, स्टारबक्स, फॉरेस्ट एसेंशियल, लुक्स और रेयर रैबिट ने भी अर्बन स्क्वायर मॉल में अपने आउटलेट खोले हैं। इससे पहले, अर्बन स्क्वायर ने 195 प्रमुख हॉलिडे इन के लिए अग्रणी हॉस्पिटैलिटी चेन IHG के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो अल्प विकसित है और अब यह अपने मौजूदा सर्विस्ड अपार्टमेंट्स को लेमन ट्री-अर्बन सूट्स द्वारा कीज लाइट में रीब्रांड कर रहा है।
भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने कहा, हम अर्बन स्क्वायर का दायरा बढ़ाकर रोमांचित हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए एक गतिशील और समावेशी गंतव्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। लेमन ट्री होटल, पीवीआर आईनॉक्स और अन्य नए रिटेल ब्रांडों के साथ आगे विस्तार की योजनाओं के अलावा अर्बन स्क्वायर उदयपुर के रिटेल और हॉस्पिटैलिटी परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।

By : Meena Bapna



हेड इंजरी अवेयरनेस पर हेल्थ टॉक का आयोजन

20/03/2024 - उदयपुर। पारस हेल्थ, उदयपुर ने वर्ल्ड हेड इंजरी अवेयरनेस डे पर हेड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उदयपुर यातायात पुलिस के साथ मिलकर हेल्थ टॉक का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ. जुल्फिकार काजी, डीवाईएसपी ट्रैफिक, उदयपुर, नेत्रपाल सिंह और पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. एबेल जॉर्ज रहे। कार्यक्रम में उदयपुर यातायात पुलिस कर्मियों के साथ करीबन 20 मरीजों और उनके परिजनों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में हेड सेफ्टी के महत्व को समझाते हुए पारस हेल्थ, उदयपुर ने डॉ. जुल्फिकार काजी, डीवाईएसपी ट्रैफिक, उदयपुर, नेत्रपाल सिंह द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों को राजस्थान पुलिस के लोगो बने हेलमेट भेंट किए और मरीजों को फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. एबेल जॉर्ज, डॉ. अजित सिंह, डॉ. तरुण माथुर, डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ द्वारा हेलमेट भेंट किए और हेड सेफ्टी का संदेश दिया। अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पारस हेल्थ उदयपुर के न्यूरो साइंस डिपार्टमेंट डॉ. अजित सिंह, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरो सर्जरी, डॉ. तरुण माथुर, सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी और डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी ने मिलकर हेल्थ टॉक का संचालन किया साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों और मरीजों को हेड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान हेड इंजरी सर्वाइवर और कुछ पेशेंट्स से हेड सेफ्टी के बारे में चर्चा की गई और उनके अनुभव साझा किए गए।

By : Meena Bapna



हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 24 पुरस्कार

20/03/2024 - उदयपुर। रामपुरा आगुचा खदान ने ओवरऑल प्रथम, कायड़ और सिंदेसर खुर्द को द्वितीय स्थान मिला। देश की एकमात्र और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को 34वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण में विभिन्न श्रेणियों में 24 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में निम्बाहेड़ा में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा खदान को अपशिष्ट डंप मैनेजमेंट, सस्टेनेबल डवलपमेंट, सिस्टमैटिक एण्ड साइंटिफिक डवलपमेंट, हेतु एवं भूमिगत श्रेणी में समग्र रूप से प्रथम स्थान हासिल हुआ। कायड माइन को रिक्लेमेशन एवं रिहेबिलेशन, मिनरल कन्सर्वेशन एण्ड सस्टेनेबल डवलपमेंट और समग्र रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सिंदेसर खुर्द खदान ने सिस्टमैटिक एवं साइंटिफिक डवलपमेंट, मिनरल बेनिफिकेशन, पोस्टर प्रतियोगिता, डिजिटलीकरण के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और समग्र रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। राजपुरा दरीबा माइंस को वनीकरण, अपशिष्ट डंप प्रबंधन और खनिज लाभकारी के लिए पुरस्कार मिला। मोचिया खदान को पुनर्ग्रहण एवं पुनर्वास, खनिज लाभकारी और पर्यावरण निगरानी के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए। बलारिआ खदान को वनरोपण और प्रचार-प्रसार के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए। बरोई खदान को सिस्टमैटिक एवं साइंटिफिक डवलपमेंट, खनिज संरक्षण और पर्यावरण निगरानी के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए। जवारमाला खदान को पुनर्ग्रहण एवं पुनर्वास और वनीकरण के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए।

By : Meena Bapna


1