Views of MewarTimes

खबर






जेईई सेशन 2 में चमके आकाश के होनहार छात्र

27/04/2024 - उदयपुर। हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम प्रारूपों के माध्यम से व्यापक आईआईटी-जेईई कोचिंग, परीक्षण तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने उदयपुर से 20 स्टूडेंट्स ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन के दूसरे सत्र में 95 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में दीपांशु तिवारी ने 99.84 परसेंटाइल व एआईआर 2614 हासिल की। इसी क्रम में सम्यग कोठारी ने 99.68, वेदांत शर्मा ने 99.50, प्रयाग कछिया 99.26, अमृता सोनी 99.08 और प्रशांत सुथार ने 99.03 परसेंटाइल हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स व शिक्षकों को दिया। स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है।
आकाश एजुकेशनल के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि छात्र अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।
जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है, जेईई मेन भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौ‌द्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में प्रदर्शित होने के लिए आवश्यक है।


By : Meena Bapna

विज्ञापन