खबर






एआई बेहतर, लेकिन मानवीय भावनाओं का विकल्प नहीं

24/08/2025 - उदयपुर। नागपुर में आईआईएम द्वारा आयोजित वार्षिक एचआर सम्मेलन उत्कर्ष 7.0 का आयोजन पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की मुख्य उपस्थिति में हुआ। इसमें देशभर से 21 से अधिक एचआर विशेषज्ञ, उद्योग जगत की हस्तियां और शिक्षाविद शामिल हुए। सम्मेलन में “एआई और ऑटोमेशन के युग में सीमाओं से परे एचआर” विषय पर चर्चा हुई, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वचालन के मानव संसाधन क्षेत्र पर बढ़ते प्रभाव का विश्लेषण किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि तकनीक भले ही कार्यप्रणालियों को सशक्त बना दे, लेकिन नेतृत्व की नींव हमेशा मानवता और विनम्रता पर ही टिकी रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रक्रियाओं को बेहतर बना सकता है, परंतु मानवीय संवेदनाओं, करुणा और आत्मीयता का कोई विकल्प नहीं हो सकता। उनके अनुसार, सहानुभूति और भावनात्मक जुड़ाव ही सामाजिक और पेशेवर संबंधों को सार्थक बनाते हैं।
सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि एआई केवल एक तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि सांस्कृतिक परिवर्तन भी है, जो कार्यस्थलों की संरचना और कर्मचारियों की क्षमताओं को नई दिशा दे रहा है। कार्यक्रम में आईआईएम नागपुर के निदेशक भीमराय मेट्री, बिरला समूह के संयुक्त अध्यक्ष अशोक तिवारी, सुज़ुकी आरएंडडी के एचआर प्रमुख मुशर्रत हुसैन सहित संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर भी मौजूद रहे।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन