खबर






लेकसिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म बनेगा करोड़ों की कमाई का केंद्र

लॉयन सफारी और हाईटेक सुविधाओं पर फोकस
गत वर्ष वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी से 11 करोड़ की आय

05/06/2025 - उदयपुर। लेकसिटी अब सिर्फ झीलों और महलों के लिए नहीं, बल्कि वाइल्डलाइफ टूरिज्म के लिए भी जाना जाएगा। जंतुआलय विकास ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने यह स्पष्ट संकेत दिए कि वाइल्डलाइफ को उदयपुर के पर्यटन का प्रमुख आकर्षण बनाया जाएगा। बैठक में केवलरमानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और वन्यजीव अभ्यारण्य में तकनीकी नवाचारों के माध्यम से पर्यटकों को बेहतर अनुभव मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वहां सुविधाएं विकसित की जाएं। तकनीक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का समावेश भी होगा। उन्होंने लॉयन सफारी को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए, जिससे पर्यटन में एक नई ऊर्जा और राजस्व का स्रोत जुड़ सके। प्रमोशन पर होगा फोकस: साइनेज और पेम्फलेट्स से बढ़ेगा फुटफॉल बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सुझाव दिया कि पर्यटकों को वाइल्डलाइफ स्थलों तक पहुंचाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर स्पष्ट साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। इसके अलावा, प्रमुख स्थलों पर ब्रोशर और पेम्फलेट्स भी वितरित किए जाएंगे, जिनमें उदयपुर के वाइल्डलाइफ स्थलों की पूरी जानकारी होगी। वर्ष 2024-25: 11 करोड़ की आय, 2025-26 के लिए 2.85 करोड़ के प्रोजेक्ट्स मंजूर वन विभाग के मुताबिक, वर्ष 2024-25 में सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में 5 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे जिससे ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये की आय हुई। वहीं बायोलॉजिकल पार्क में 2.59 लाख पर्यटकों से 68 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु कुल ₹2.85 करोड़ लागत के 27 विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बागदड़ा रिजर्व के संरक्षण पर भी जोर बैठक में बागदड़ा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिजर्व के 1 किमी दायरे में हो रही औद्योगिक गतिविधियों से पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभावों को लेकर चर्चा हुई। ट्रस्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने की बात कही। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एस.आर. यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी.आर. देवासी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, उपवन संरक्षक यादवेंद्र सिंह चूंडावत सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।


By : Meena Bapna

विज्ञापन