खबर






फिजिक्सवाला का उदयपुर में पहला विद्यापीठ सेंटर शुरू  

12/03/2025 - उदयपुर। फिजिक्सवाला (पीडब्लू) का टेक इनेबल्ड पीडब्लू विद्यापीठ सेंटर का उद्‌घाटन उदयपुर मे हुआ। पीडब्लू के राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जयपुर, कोटा, सीकर और जोधपुर में भी कई केंद्र है। उदयपुर विद्यापीठ केंद्र का उद्‌घाटन पीडब्लू के सीईओ ऑफलाइन अंकित गुप्ता द्वारा किया गया। इसमें 12 टेक इनेबल्ड कक्षाएं है।
पीडब्लू विद्यापीठ टेक इनेबल्ड ऑफलाइन केंद्र हैं, जहां छात्र अनुभवी शिक्षकों NEET और फाउंडेशन के लिए एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और साथ ही सभी शैक्षणिक परीक्षाओं एवं ओलपियाह पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। इन केंद्रों में छात्रों के लिए रिकॉर्डेड लेक्चर, NCERT सामग्री में सहायता, ऑफलाइन डाउट, सॉल्विंग, डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लमा (DPPs). विशेष मडियूल एक्टिविटी, बेस्ड त्तर्निंग किट्स, पिछले वर्षों के प्रश्न (PYQs) और PW-AITS (पाक्षिक टेस्ट) जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है। इसके अलावा, केंद्रों में स्टूडेंट सक्सेस टीम (SST) के लिए एक समर्पित डेस्क और माता, पिता एवं शिक्षकों के लिए एक डैशबोर्ड सिस्टम भी है जो छात्रों की प्रगति पर रियल टाइम अपडेट प्रदान करता है।
अंकित गुप्ता, सीईओ ऑफलाइन, फिजिक्सवाला (पीडब्लू), ने कहा पीडब्लू में हम हमेशा छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजने का प्रयास करते है। हमारा मानना है कि छात्रो की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तलाश में अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होनी बाहिए क्योंकि यह उनके लिए भावनात्मक और अधिक रूप से कठिन हो सकता है। उदयपुर में अपना पहला पीडब्लू विद्यापीठ केंद्र खोलकर हमारा लक्ष्य टेक इनेबल्ड गुणक्तापूर्ण शिक्षा को उनके घरों के करीब लाना है और देशभर में और अधिक शैक्षिक हब, स्पॉट विकसित करना है।
वर्तमान में पीडब्ल्यू के पास भारत के 20 राज्यों में 150 से अधिक विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर है। इसके अलावा PWSAT के लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी है, जिसमें हिस्सा लेकर विद्यार्थी 50% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में होगी। इसमें कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी बैठ सकेंगे। JEE था NEET के लिए ड्रॉप लेने वाले विद्यार्थी भी इसमें बैठ सकेंगे।


By : Meena Bapna

विज्ञापन