खबर






एसपीएसयू ने क्यूएस आई-गेज के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की शुरूआत

ऐसी पहल करने वाला उदयपुर का पहला विश्वविद्यालय

05/12/2024 - उदयपुर। सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त एजेंसी ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ समझौता हुआ।
क्यूएस आई-गेज के मेनेजिंग डायरेक्टर रविन नायर ने कहा कि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में अंतरराष्ट्रीय मानकों को प्राप्त क्यूएस आई-गेज की साक्ष्य-आधारित कार्यप्रणाली शिक्षण, शोध, नवाचार और छात्र सहायता जैसे क्षेत्रों में 100 से अधिक संकेतकों से विश्लेषण करने की क्षमता का उपयोग एसपीएसयू अपनी ताकत की पहचान करने और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को उजागर करने में करेगा।
एसपीएसयू अध्यक्ष और कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव ने कहा कि एसपीएसयू उदयपुर का पहला विश्वविद्यालय है जिसने यह पहल की है। एसपीएसयू अध्यक्ष और कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्यूए रेटिंग में शामिल होना भविष्य के लीडर्स को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना है। एसपीएसयू को शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने के हमारे दृष्टिकोण का यह स्वाभाविक विस्तार भी है। मूल्यांकन से जो अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी उससे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक संस्थागत सुधार व समग्र प्रगति को गति मिल सकेगी। छात्रों के लिए, क्यूएस आई-गेज रेटिंग एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी।
क्यूएस आई-गेज के एसोसिएट डायरेक्टर सिरिल बेंज और क्लाइंट रिलेशंस की एसोसिएट डायरेक्टर सेजल एस जोधावत ने कहा कि क्यूएस आई-गेज एक अग्रणी रेटिंग एजेंसी पूरे भारत में शैक्षणिक संस्थानों के मूल्यांकन और बेंच मार्किंग के लिए समर्पित है।


By : Meena Bapna

विज्ञापन